तेरी कसम -14-Sep-2023
तेरी कसम, एक वादा है मेरा
तेरी यादों का संगम है यह कविता।
तेरी कसम, मेरी जिंदगी की पहली सुबह
तेरे साथ होने का ख्वाब है यह कविता।
तेरी कसम, मुझको तुझसे मोहब्बत है
तेरे प्यार में डूबने का संग्राम है यह कविता।
तेरी कसम, मुस्कानों की प्रेमकहानी
तुम्हारी हंसी पर मुझको अपना अंकुर है यह कविता।
तेरी कसम, सपनों का स्वप्न-लेखक
तुम्हारे सपनों में मैंने पल-पल प्रेम प्रकाशिता।
तेरी कसम, मोहब्बत की प्रेम-प्रस्थान
तुम्हारी प्यार भरी आँखों में मैंने अपना विश्राम पाया।
तेरी कसम, एक वादा है मेरा
तेरी यादों का संगम है यह कविता।
अभयकुमार धकाते
Gunjan Kamal
14-Sep-2023 11:20 PM
बहुत खूब
Reply